चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति वांछित अभियुक्तगण, के विरूद्ध चलाये गये अभियान में 4 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद

आज दिनांक 27.8.2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत / अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बागपत के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति वांछित अभियुक्तगण, के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय प्रथम बागपत के मार्ग दर्शन मे मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय फोर्स के दौराने चैंकिंग सन्दिग्ध वाहन व्यक्ति हिसावादा पिलाना चौराहा से एक वैगनआर कार DL5CN-7560 जिसमें अभि0 एजाज पुत्र ताज मौहम्मद नि0 ग्राम डौला थाना सिघावली अहीर बागपत को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 04 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 262/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट  पंजीकृत किया गया है । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अपराधिक इतिहास – अभियुक्त एजाज पुत्र ताजमौहम्मद निवासी ग्राम डौला थाना सि0 अहीर जिला बागपत 
1.अ0स0 377/17 धारा 18/20 NDPS ACT भादवि थाना सि0 अहीर बागपत 
2.अ0स0 06/18 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना सि0 अहीर 
3.अ0स0 96/20 धारा 188/269/270 भादवि थाना सि0 अहीर 
4.अ0स0 262/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सि0अहीर


बराममदगी का विवरण ---
4 किलोग्राम अवैध गांजा