सहारनपुर : किशोरी के अपहरण का आरोपी मौलवी हुआ गिरफ्तार

सहारनपुर : किशोरी के अपहरण का आरोपी मौलवी हुआ गिरफ्तार



सहारनपुर । सहारनपुर जनपद की थाना चिलकाना पुलिस ने किशोरी के अपहरण के आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक बीएस वर्मा ने बताया कि गांव सीकरी खुर्द निवासी मौलवी अब्दुल करीम पुत्र मतलूब अपने निकट के एक गांव से एक किशोरी को 21 जुलाई को बहला-फुसलाकर अपहृत कर ले गया था। पुलिस ने इस मामले में मौलवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एसआई हुकम सिंह ने किशोरी को अपहृत करने वाले मौलवी को सरसावा रोड सलीरी पटनी चौराहे से मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौलवी को 3/4 पोक्सो एक्ट तथा अपहरण की धाराओं सहित संगीन धाराओं में न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस ने किशोरी को भी साइफन पुलिया से हिरासत में ले लिया है। जिसे मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक बीएस वर्मा ने बताया कि किशोरी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। जहां उसके बयान लिए जाएंगे।