सहारनपुर : सहारनपुर में एक दिन में रिकार्ड 152 नए संक्रमित मामले आए सामने
देवबंद का सिविल कोर्ट का सिपाही संक्रमित निकलने से आज पूरे दिन सिविल कोर्ट बंद रही
सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में कोरोना संक्रमण अपना पूरा कहर बरपा रहा है। गुरूवार सुबह तक सहारनपुर में एक ही दिन में रिकार्ड 152 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है। देवबंद सिविल कोर्ट का एक कांस्टेबल कोरोना संक्रमित निकलने से आज पूरे दिन सिविल कोर्ट पूर्ण रूप से बंद रहा। देवबंद के सिविल कोर्ट को आज सैनेटाइज कराया गया। शुक्रवार को कोर्ट अपने समयानुसार कार्य करेगा। देवबंद नगर के एक प्रमुख चिकित्सक के 70 वर्षीय बड़े भाई एवं प्रमुख व्यापारी की कोरोना संक्रमण और गुर्दा रोग के चलते दिल्ली के मैक्स अस्पताल में गुरूवार को मृत्यु हो गई। व्यापारी की मृत्यु पर देवबंद नगर में गहरा शोक रहा और लोगों ने उनके भाई नगर के प्रमुख चिकित्सक से मिलकर उन्हें अपनी सांत्वनाएं दी। उक्त व्यापारी करीब 15 दिन से कोरोना से जंग लड़ रहे थे। इसके अलावा कोरोना से दो और भी मौतें भी हुई हैं। इनमें से एक व्यक्ति शिमलाना और एक नकुड़ कोतवाली के गांव धोलरा का निवासी था। शिमलाना निवासी 23 वर्षीय युवक की इसी मंगलवार को कोरोना जांच कराई गई थी और इस युवक को उपचार के लिए मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। 60 वर्षीय महिला निवासी गांव धोलरा ने राजकीय मेडिकल कालेज सहारनपुर में अंतिम सांस ली। जो नए कोरोना संक्रमित 152 नए मामले आए हैं उनमें आबकारी विभाग के तीन इंस्पेक्टर, छह कांस्टेबल और एडीएम प्रशासन का गनर और ड्राइवर, एक बैंककर्मी और 20 बंदी आदि शामिल हैं। जिले में कुल कोरोना संक्रमित 3128 के करीब मामले हैं। इनमें से 1840 के करीब स्वस्थ हो गए है जबकि 1288 के करीब उपचाराधीन हैं। जनपद में अब तक करीब 48 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी ने बताया कि कुल संक्रमितों में 60 फीसदी 18 से 40 वर्ष की उम्र के हैं। युवाओं में उन्हीं संक्रमितों की जान गई हैं जो दूसरी गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित थे।