सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के कोतवाली सदर बाजार प्रभारी पंकज पंत की टीम के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर नीतू तोमर, जयवीर सिंह, शाहनवाज खान एवं एसओजी प्रभारी अजय प्रसाद गौड़ की संयुक्त टीम ने 15 हजार के एक इनामी गैंगस्टर उस्मान पुत्र खुर्शीद को आज गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। गिरफ्तार आरोपी उस्मान देहरादून चौक खान आलमपुरा मंदिर वाली गली थाना जनकपुरी, सहारनपुर का रहने वाला है। शातिर अपराधी उस्मान गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। उस्मान की गिरफ्तारी पर जिला प्रशासन की ओर से 15000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी।