हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी मंदिर की सभी रुकावटे  हुई दूर ,बनेगा भारत का सबसे ऊँचा मंदिर। आखिर कैसे ? जाने 



हरिद्वार।  जूना अखाड़ा स्थित प्रसिद्ध माया देवी मंदिर को उत्तर भारत का सबसे ऊंचा मंदिर बनाया जाएगा। शुक्रवार को हुई सरकार की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को पास किया गया। मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर अब किसी तरह की रुकावट नहीं रह गई है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने माया देवी मंदिर पहुंचकर पूजा, अर्चना की। इस दौरान साधु-संतों ने भी मंत्री मदन कौशिक का स्वागत किया।


मदन कौशिक ने बताया कि जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरीगिरी महाराज लंबे समय से मंदिर को विशाल और भव्य रूप दिए जाने के लिए प्रयासरत थे लेकिन हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों की आपत्ति के कारण योजना आगे नहीं बढ़ सकी।  जिसके बाद कैबिनेट में प्रस्ताव रखकर इसको पास कर दिया गया है।


अब संबंधित डिपार्टमेंट संपूर्ण उत्तर भारत क्षेत्र में सर्वे आदि करके रिपोर्ट सौंपेंगे उसके बाद मंदिर की ऊंचाई बढ़ाने के लिए निर्माण कार्य शुरू होगा। मायादेवी मंदिर दुनिया के खास मंदिरों में शामिल होगा।