**
*इन्हें मिलेगी स्कॉलरशिप*
शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस बार कुल 11460 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. साइंस (ग्रुप बी), कॉमर्स (ग्रुप सी) और ह्यूमैनिटीज एवं आर्ट्स (ग्रुप ए) संकाय के विद्यार्थियों को ये स्कॉलरशिप दी जाएगी. स्कॉलरशिप का अनुपात संकायों के अनुसार होगा. जिनमें साइंस के 3, कॉमर्स के 2 और आर्ट्स का 1 छात्र शामिल होगा।
*कौन कर सकेगा आवेदन*
इस स्कॉलरशिप के लिए सरकार ने विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी है. छात्रवृत्ति पाने के लिए छात्रों को परीक्षा में खास न्यूनतम अंक लाने होंगे. साइंस के विद्यार्थियों को 500 में से न्यूनतम 334 अंक लाने होंगे. वहीं, कॉमर्स के विद्यार्थी को 500 में से न्यूनतम 313 अंक लाने होंगे. आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज़ के विद्यार्थी को 500 में से न्यूनतम 304 अंक लाने होंगे. इसके अलावा विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
*यूपी बोर्ड के छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए scholarship.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा*