जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद
मुज़फ्फरनगर l जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में मुजफ्फरनगर का एक और लाल शहीद हो गया l
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ निवासी (गांव बिजरोल बागपत)प्रशांत शर्मा शहीद आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए l अभी कुछ दिनों पहले गढ़ी नोआबाद निवासी मोहित बालियान भी पुलवामा में आतंकी हमले के दौरान शहीद हो गए थे l
आज सुबह प्रशांत शर्मा के परिजनों को बटालियन के अफसरों द्वारा फोन करके सूचना दी गई कि प्रशांत शर्मा आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं l जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया साथ ही नगर क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई l